Political furore is going on in Bihar for the assembly elections. Political parties have given full strength to the election campaign. BJP national president JP Nadda rallied in Nalanda, Bihar in support of NDA. JP Nadda launched a scathing attack on the RJD and Congress on the issue of unemployment and Section 370. JP Nadda said that they talk about employment. Those who ran the kidnapping industry will give employment. He said that these are people who keep forgetting. The public will teach them a lesson.
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के नालंदा में एनडीए के समर्थन में रैली की. जेपी नड्डा ने बेरोजगारी और धारा 370 के मुद्दे पर RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि ये रोजगार की बात करते हैं. जो लोग अपहरण उद्योग चलाते थे वो रोजगार देंगे. उन्होंने कहा कि ये भुलावे में रखने वाले लोग हैं. जनता इनको सबक सिखाएगी.
#Unemployment #JPNadda #BiharElection2020